फोन में करें ये जुगाड़, बिना झंझट चला सकेंगे एक ही मोबाइल में 2 WhatsApp अकाउंट
WhatsApp Trick: आजकल अलग-अलग जरूरतों, अलग-अलग काम की वजह से कई लोगों को 2-2 मोबाइल नंबर रखना पड़ता है. इसी को देखते हुए अब सभी स्मार्टफोन कंपनी अपने फोन में दो सिम का ऑप्शन देती हैं, लेकिन इन सबके बीच एक समस्या जो मोबाइल यूजर्स के सामने आती है वो है एक फोन में 2 वॉट्सऐप अकाउंट चलाने की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोई रास्ता न मिलते देख लोग मजबूरी में 2 वॉट्सऐप अकाउंट चलाने के लिए दूसरा फोन खरीद लेते हैं. लेकिन आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपको बताएंगे ऐसे उपाय, जिन्हें फॉलो करके आप एक ही फोन में 2 वॉट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं.
अगर आप बहुत ज्यादा झमेले में न पड़ते हुए एक फोन में 2 वॉट्सऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि नया फोन लेते वक्त कंपनी का ध्यान रखें. दरअसल Vivo, Huawei, Xiaomi और Oppo जैसे मोबाइल कंपनियां अपने अधिकतर मोबाइल में कुछ सोशल मीडिया ऐप को क्लोन करने का ऑप्शन देती हैं. इससे आप आसानी से एक फोन में दो अकाउंट चला सकते हैं.
इसके अलावा सैमसंग के भी कई लेटेस्ट मॉडल में क्लोन ऐप का फीचर दिया गया है. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में बदलाव करना होगा. पहले फोन की सेटिंग में जाएं. यहां क्लोन ऐप या ड्युअल ऐप को ढूंढ़ें.
इस ऑप्शन पर जाकर आपको कुछ सोशल मीडिया ऐप का ऑप्शन दिखेगा जिन्हें आप क्लोन कर सकते हैं. इसमें वॉट्सऐप भी होगा. उसे क्लोन कर लें. इसके बाद दूसरे नंबर से लॉगिन करके आप एक ही फोन में 2 अकाउंट चला सकते हैं.
फोन में अगर क्लोन ऐप का फीचर नहीं है तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा और भी कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन में 2 वॉट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं.
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप एक ही फोन में 2 वॉट्सऐप चला सकते हैं. आपको उन ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा.
अगर ऐप की बात करें तो 2 Face: Cloner for 2 WhatsApp, Multiple Accounts: Dual Accounts & Parallel space, Dual Apps, Multi Parallel: Multiple Accounts & App Clone जैसे कुछ और ऐप मिलेंगे. इन्हें डाउनलोड करके नए नंबर से लॉगिन करते हुए 2 अकाउंट चला सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -