AMOLED डिस्प्ले और तीन रंगों के साथ भारत में लॉन्च होगा Vivo Y300 5G! कंपनी ने किया कंफर्म
फोन का डिजाइन काफी यूनिक है और इसे कंपनी बजट रेंज में बाजार में लॉन्च कर सकती है. वीवो के इस फोन के फीचर्स भी कुछ दिन पहले लीक हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीवो इंडिया Vivo Y300 5G को देश में 21 नवंबर दिन के 12 बजे लॉन्च करेगी. वहीं भारत में यह फोन ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर जैसे तीन रंगों में आएगा.
फोन के टीजर के मुताबिक, इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. फोन का कैमरा सेंसर Vivo V40 Lite की तर्ज पर ही असेंबल किया जा गया है.
भारत में इसे Vivo Y300 के नाम से रीब्रांड किया जा रहा है. हालांकि, फोन के फीचर्स में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
माना जा रहा है कि वीवो के इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है. ये डिस्प्ले 120Hz के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
इसके अलावा ये फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर कार्य करेगा. इसके साथ ही यह फोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है.
माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी Sony IMX882 कैमरा सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मौजूद रहेगा.
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.
स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी जो 80W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -