आखिर क्यों सस्ता है iPhone 16e! जानें किन-किन फीचर्स से है लैस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 16e को Apple ने ब्लैक और व्हाइट जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं, iPhone 16 का बेस मॉडल पांच रंगों में आता है, जिनमें अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, ब्लैक और व्हाइट शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप iPhone 16e खरीदते हैं, तो आपको मैगसेफ चार्जिंग नहीं मिलेगी. iPhone 12 से ही मैगसेफ चार्जिंग दी जा रही थी, जिससे वायरलेस चार्जिंग बेहद आसान हो गई थी.
हालांकि, iPhone 16e में केवल Qi-स्टैंडर्ड वायरलेस चार्जिंग दी गई है, जो iPhone SE (तीसरी जनरेशन) में भी थी. हालांकि, Apple का दावा है कि यह नया मॉडल पहले के मुकाबले ज्यादा बैटरी लाइफ देगा.
iPhone 16e में भी iPhone 16 की तरह A18 चिप दी गई है, लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. iPhone 16 में 5-कोर GPU दिया गया है, जबकि iPhone 16e में 4-कोर GPU मौजूद है.
इसका असर ग्राफिक्स प्रोसेसिंग पर पड़ेगा, लेकिन सामान्य उपयोग में दोनों फोन लगभग समान प्रदर्शन करेंगे. iPhone 16e में पीछे सिर्फ एक ही कैमरा दिया गया है, जैसा कि iPhone SE मॉडल्स में देखने को मिलता है.
इसमें अल्ट्रावाइड सेंसर नहीं दिया गया, जिससे वाइड-एंगल फोटोग्राफी में परेशानी हो सकती है. अगर बजट की बात करें, तो iPhone 16e एक किफायती विकल्प है. लेकिन अगर आपको बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी चाहिए, तो iPhone 16 बेहतर रहेगा.
इसके अलावा, iPhone 16 में Apple का Dynamic Island फीचर भी मिलता है, जो iPhone 16e में मौजूद नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -