सबसे ज्यादा यूज हो रहे हैं ये 20 पासवर्ड, साइबर अपराधियों के लिए खुला निमंत्रण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?
“123456” ने एक बार फिर दुनिया का सबसे खराब पासवर्ड होने का रिकॉर्ड बनाया है. यह पासवर्ड 6 में से 5 बार सबसे आम पासवर्ड के रूप में चार्ट में सबसे ऊपर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही “password” शब्द का भी लोग बहुत जमकर इस्तेमाल करते हैं. ये लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
ये हैं सबसे कॉमन पासवर्ड- 1. 123456 2. password 3. lemonfish 4. 111111 5. 12345 6. 12345678 7. 123456789 8. admin 9. abcd1234 10. 1qaz@WSX 11. qwerty 12. admin123 13. Admin@123 14. 1234567 15. 123123 16. welcome 17. abc123 18. 1234567890 19. india123 20. Password
बता दें कि पासवर्ड हमेशा लंबी बनाएं. कम से कम 10 अंक वाला होना चाहिए. सात ही सामान्य शब्दों और वाक्यांशों का इस्तेमाल न करें.
इसके अलावा, इसमें अल्फाबेट, स्पेशल कैरेक्टर और नंबर सब कुछ डालें. और हर अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें. पासवर्ड में व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल वगैरह न डालें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -