दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं ये Mobile Apps, आपके फोन में कितने हैं?
पिछले तीन सालों से लगातार TikTok दुनियाभर का लोकप्रिय ऐप बना हुआ है.भारत में बैन होने के बावजूद इसके यूजर्स करोड़ो में हैं. इसके बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक दुनियाभर में यूज किए जाने वाले लोकप्रिय ऐप्स हैं. ज्यादतर मोबाइल फोन यूजर्स के फोन में ये ऐप्स आज इनस्टॉल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवॉट्सऐप भी दुनियाभर में खूब यूज किया जाता है. इस ऐप के जरिए लोग एक दूसरे को पेमेंट और आपस में कनेक्टेड रहते हैं. कम्युनिकेशन के लिहाज से ये एक इम्पोर्टेन्ट ऐप बन गया है.
टिकटॉक की तरह Capcut ऐप भी काफी पॉपुलर है. ये ऐप लोगों को शार्ट वीडियो बनाने और उन्हें एडिट करने की सुविधा देता है. इसके बाद टेलीग्राम भी दुनियाभर में पॉपुलर है. हाल ही में कंपनी ने स्टोरी फीचर ग्लोबली रोलआउट किया है. यूजर्स टेलीग्राम में 48 घंटे तक स्टोरी को सेट कर सकते हैं.
snapchat और Spotify भी लोक्रपिय ऐप्स में से एक हैं. स्नैपचट अपने डिसअपीयरिंग मेसेजेस और AR फिल्टर्स के लिए फेमस है. Spotify ऐप के जरिए यूजर्स अपना मनपसंद ऑडियो सुन पाते हैं.
Jio Cinema, वॉट्सऐप बिजनेस, Shein, ट्विटर, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम आदि ऐप्स भी आपको ज्यादातर लोगों के फोन में मिलेंगे. इसके अलावा Canva और Picasart जैसे एडिटिंग ऐप्स भी आजकल लोगों के फोन में इंस्टाल रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -