Moto Edge 40, iQOO Z7 Pro या OnePlus Nord CE 3: सेल में आपको किसे खरीदना चाहिए?
फेस्टिवल सेल में अगर आप 25,000 के बजट में अपने लिए नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो बाजार में कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. Moto Edge 40, iQOO Z7 Pro और OnePlus Nord CE 3 सभी 25,000 के प्राइस ब्रैकेट में आते हैं. अगर आप भी तीनो में से किसी एक फोन को लेकर कन्फ्यूज हैं तो इस लेख में हम आपका कन्फ्यूजन दूर करने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMoto Edge 40: मोटो एज 40 को कंपनी ने 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अभी ये फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. कार्ड डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 23,274 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 6.5-इंच pOLED फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिलती है. इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 SoC का सपोर्ट मिलता है. ये दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है. ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें क्लीन एंड्रॉइड एक्सपीरियंस चाहिए और फालतू ऐप्स फोन में नहीं चाहते.
iQOO z7 Pro: इस फोन के 8/128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. डिस्काउंट के बाद आप इसे 20,249 रुपये में खरीद पाएंगे. इसमें आपको 6.74 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का OIS कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है.
OnePlus Nord CE 3 5G: ये फोन अमेजन पर 26,998 रुपये में लिस्टेड है. कार्ड डिस्काउंट के बाद आप इसे 22,748 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में 6.7-इंच फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. ये मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 782 G चिपसेट, 50MP के प्राइमरी कैमरे और 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. ये मोबाइल फोन फोटोग्राफी, गेमिंग के साथ क्लीन एंड्रॉइड एक्सपीरियंस की चाह रखने वाले के लिए अच्छा है. इसमें आपको ब्लोटवेयर नहीं मिलते.
इन तीनो में सबसे सस्ता कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ iQOO z7 Pro आता है. अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए ये स्मार्टफोन बेस्ट है. वहीं, अगर आपकी प्राथमिकता कैमरा है तो आपके लिए वनप्लस और मोटो एज एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपके लिए बेस्ट क्या है ये आपका बजट और जरूरत तय करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -