Moto G34 5G की पहली सेल आज, इतनी कम कीमत में मिलेगा 8GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, और 50MP कैमरा
Moto G34 5G आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए पेश कराया गया है. इस फोन को कुछ दिन पहले ही मोटोरोला कंपनी ने लॉन्च किया था. यह एक बजट स्मार्टफोन है. आइए हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और इस पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का पहला कैमरा 50MP, और दूसरा कैमरा 2MP का है, जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Moto G34 5G में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम MyUX पर चलता है, जिसके साथ कंपनी ने तीन साल सिक्योरिटी पैच अपडेट और एक एंड्रॉयड वर्जन अपडेट का वादा किया है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैन और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है.
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स सेटअप, Dolby Atmos और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. फोन IP52 वाटर रिपीलैंट के साथ आता है. 180 ग्राम वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम, 5जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बेइदौ और यूएसबी 2.0 दिया गया है.
इस फोन का पहला वेरिएंट 4GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसके साथ 4GB रैम को बूस्ट करने यानी बढ़ाने की सुविधा भी दी गई है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसके साथ 8GB रैम को बूस्ट करने यानी बढ़ाने की सुविधा भी दी गई है. इसका मतलब है कि पहले वेरिएंट में कुल 8GB RAM जबकि दूसरे वेरिएंट में कुल 16GB RAM की सुविधा मिल सकती है.
इस फोन को चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओसियन ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है. पहले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जिसे फ्लिपकार्ट सेल में चल रहे ऑफर के साथ 9,999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है. वहीं, दूसरे वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, जिसे सेल का फायदा उठाकर 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -