आज मोटोरोला लॉन्च करेगी Moto G84 5G स्मार्टफोन, कीमत और स्पेक्स जानिए
![आज मोटोरोला लॉन्च करेगी Moto G84 5G स्मार्टफोन, कीमत और स्पेक्स जानिए आज मोटोरोला लॉन्च करेगी Moto G84 5G स्मार्टफोन, कीमत और स्पेक्स जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/fb5c81ed3a220004b71069645f1128675d2a3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मोटोरोला, Moto G84 5G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, कंपनी फोन को 12/256GB वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत 19,999 रुपये हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![आज मोटोरोला लॉन्च करेगी Moto G84 5G स्मार्टफोन, कीमत और स्पेक्स जानिए आज मोटोरोला लॉन्च करेगी Moto G84 5G स्मार्टफोन, कीमत और स्पेक्स जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/10fb15c77258a991b0028080a64fb42df245b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. फ्रंट में कंपनी 16MP का कैमरा देगी. Moto G84 5G में आपको 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिग के साथ मिलेगी.
![आज मोटोरोला लॉन्च करेगी Moto G84 5G स्मार्टफोन, कीमत और स्पेक्स जानिए आज मोटोरोला लॉन्च करेगी Moto G84 5G स्मार्टफोन, कीमत और स्पेक्स जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/8266e4bfeda1bd42d8f9794eb4ea0a133924b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
स्मार्टफोन में 6.55 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले 120hz के रफ्रेश रेट के साथ,Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट मिलेगा.फोन की सिक्योरिटी के लिए आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.
Moto G84 5G को आप तीन कलर में खरीद पाएंगे जिसमें पहला मैजंटा, दूसरा ब्लू और तीसरा मिडनाइट ब्लू है. फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ मिलेंगे.
मोटोरोला के बाद कल Infinix ZERO 30 5G के लिए प्री आर्डर शुरू होने वाले हैं. स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का फ्रंट कैमरा और स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा. मोबाइल फोन को आप ग्रीन और गोल्डन ऑवर कलर में खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -