Realme P1 से लेकर Poco X6 Neo तक, Moto G64 की जगह ये स्मार्टफोन्स भी रहेंगे बेस्ट ऑप्शन

Poco X5 5G की कीमत 14 हजार 500 रुपये है, जिसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP मैन लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दूसरा फोन Realme P1 5G है, जिसका प्राइस 15 हजार 999 रुपये है. इस फोन में 6.7 इंच की OLED Pro-XDR स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP+8MP+2MP बैक कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ कई खास फीचर्स मिलते हैं.

तीसरा फोन Poco X6 Neo है, जिसमें कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली ओलेड डिस्प्ले, 108MP कैमरा सेटअप, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट समेत कई खास फीचर्स देती है. फोन की कीमत की बात करें तो ये फोन 15 हजार 999 रुपये की कीमत से शुरू होता है.
Samsung Galaxy M34 में 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इस फोन की कीमत 15 हजार 490 रुपये है.
Realme Narzo 60 Pro में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 12GB तक की रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा मिलता है. फोन की कीमत की बात करें तो ये आपको 14 हजार 999 रुपये में मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -