Netflix चलाते हैं तो जरा ये फीचर्स यूज कर के देखिए, बदल जाएगा ऐप एक्सपीरियंस
Shortcuts: जिस तरह google doc या Xl में आपको शॉर्टकट का ऑप्शन मिलता है. ठीक ऐसा ही नेटफ्लिक में भी है. आप शॉर्टकट की मदद से अपना काम आसान कर सकते है. आप F दबाकर- फुल स्क्रीन, Esc से मेन स्क्रीन, PgDn से वीडियो पॉज, PgUp से प्ले और Shift+राइट एरो को दबाकर वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड और लेफ्ट एरो से रिवाइंड कर सकते हैं. M बटन से आप वीडियो को म्यूट और S बटन की मदद से आप वीडियो के इंट्रो को स्किप कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppViewing History: अगर आप नहीं चाहते कि दूसरों को आपकी देखने की आदतों के बारे में पता चले यानि व्यूइंग हैबिट, तो आप अपने नेटफ्लिक्स देखने के इतिहास में शो और फिल्मों को चुनिंदा रूप से हटा या हाईड कर सकते हैं. आप चाहें तो “continue watching” से tittle को भी हटा सकते हैं. इसके लिए आपको थंबनेल पर होवर करना है और वेब पर इसे हटाने के लिए X दबाना है.
Data Usage: ऐप में आप अपना डेटा यूसेज सेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप की सेटिंग में जाकर WiFi Only, Low, Medium, High और unlimited में से एक ऑप्शन चुनना होगा.
Search Bar: नेटफ्लिक्स के सर्च बार का सही तरीके से यूज करें. यहां आप किसी भी तरह से कंटेंट ढूंढ सकते हैं. आप चाहें तो लैंग्वेज या सीरीज के कोई सीजन का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं.
personalised recommendations: नेटफ्लिक्स आपको आपके व्यूइंग हैबिट के आधार पर मूवीज या शो रिकमेंड कर सकता हैं. इसके लिए बस आपको मूवीज या सीरीज को रेट करना है. इस आधार पर आपको ऐप अगली बार उसी तरह के शोज या मूवी रिकमेंड करेगा. आप चाहें तो उन फिल्मों और श्रृंखलाओं की एक क्यूरेटेड लिस्ट भी बना सकते हैं जिन्हें आप भविष्य में माय लिस्ट में जोड़कर देखना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -