एक्सप्लोरर
नेटफ्लिक्स पर बिना इंटरनेट के देखना चाहते हैं मूवीज? यहां जानें आसान उपाय
Netflix Web Series and Movies: नेटफ्लिक्स के जरिए हम घर बैठे आसानी से अलग-अलग भाषाओं में फिल्में और सीरीज देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि बिना इंटरनेट के कैेसे हम इन मूवीज का आनंद ले सकते हैं.
![Netflix Web Series and Movies: नेटफ्लिक्स के जरिए हम घर बैठे आसानी से अलग-अलग भाषाओं में फिल्में और सीरीज देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि बिना इंटरनेट के कैेसे हम इन मूवीज का आनंद ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/30c770858afac5430a2ac96186eb43bc1709449272246706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने खाली वक्त में मनोरंजन के लिए हमें नेटफ्लिक्स देखना काफी पसंद होता है, लेकिन अगर बीच में इंटरनेट रुक जाए तो मूड खराब हो जाता है. ऐसे में नेटफ्लिक्स ने आपके लिए एक समाधान निकाला है, जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी कोई मूवी और लेटेस्ट वेब सीरीज आसानी से देख सकते हैं.
1/6
![अगर आप एक नेटफ्लिक्स यूजर हैं तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करने के बाद बिना किसी परेशानी के आसानी से आप नेटफ्लिक्स का लुत्फ उठा सकते हैं. नेटफ्लिक्स में आपके पास एक ऑप्शन ऑफलाइन मोड भी होता है, जिसमें आप बिना इंटरनेट के फिल्म, वेब सीरीज, सीरियल देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/f0d1bffaf9b23c4ff9cb26493e98d543da629.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप एक नेटफ्लिक्स यूजर हैं तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करने के बाद बिना किसी परेशानी के आसानी से आप नेटफ्लिक्स का लुत्फ उठा सकते हैं. नेटफ्लिक्स में आपके पास एक ऑप्शन ऑफलाइन मोड भी होता है, जिसमें आप बिना इंटरनेट के फिल्म, वेब सीरीज, सीरियल देख सकते हैं.
2/6
![इसके लिए सबसे पहले आपको नेटफ्लिक्स पर यह कंटेट डाउनलोड करना होगा. किसी भी मूवी या वेब सीरीज को डाउनलोड करने के लिए आपको एप पर जाकर डाउनलोड सिलेक्ट करना होगा. जिस भी मूवी को आपको डाउनलोड करना है, उसके नीचे बने तीर के निशान पर टैप करना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/77705dcfd57dc3143bf83837642672de54dcb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके लिए सबसे पहले आपको नेटफ्लिक्स पर यह कंटेट डाउनलोड करना होगा. किसी भी मूवी या वेब सीरीज को डाउनलोड करने के लिए आपको एप पर जाकर डाउनलोड सिलेक्ट करना होगा. जिस भी मूवी को आपको डाउनलोड करना है, उसके नीचे बने तीर के निशान पर टैप करना होगा.
3/6
![तीर के निशान पर टैप करने के बाद आपको डाउनलोड प्रोग्रेस दिखने लगेगा. आप वीडियो की क्वालिटी भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपको किस क्वालिटी में वीडियो या वेब सीरीज देखनी है. डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद आप अपनी डाउनलोड की गई फिल्म या वेब सीरीज देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/5c267dd7845091a76e4f4ed861b326a46a346.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीर के निशान पर टैप करने के बाद आपको डाउनलोड प्रोग्रेस दिखने लगेगा. आप वीडियो की क्वालिटी भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपको किस क्वालिटी में वीडियो या वेब सीरीज देखनी है. डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद आप अपनी डाउनलोड की गई फिल्म या वेब सीरीज देख सकते हैं.
4/6
![आपको इस बात का खयाल रखना होगा कि फिल्म डाउनलोड करने के लिए आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक हो. तभी आप डाउनलोड मूवीज का आनंद उठा सकते हैं. एक बात गौर करने वाली यह भी है कि डाउनलोडेड कंटेट हमेशा के लिए सेव नहीं रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/0a62a53dfb85277f3b623bdfc74e1114c8a3c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको इस बात का खयाल रखना होगा कि फिल्म डाउनलोड करने के लिए आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक हो. तभी आप डाउनलोड मूवीज का आनंद उठा सकते हैं. एक बात गौर करने वाली यह भी है कि डाउनलोडेड कंटेट हमेशा के लिए सेव नहीं रहता है.
5/6
![आमतौर पर नेटफ्लिक्स पर 2 दिन से 30 दिनों तक ही डाउनलोडेड कंटेंट रहता है. नेटफ्लिक्स इसके बाद कंटेंट को हटा देता है. अगर आप मेंबरशिप कैंसिल कर देते हैं तो आपके डिवाइस से डाउनलोडेड फिल्म और सीरीज गायब हो जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/630a820cb7eb31f6079a53ad84297e579094d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमतौर पर नेटफ्लिक्स पर 2 दिन से 30 दिनों तक ही डाउनलोडेड कंटेंट रहता है. नेटफ्लिक्स इसके बाद कंटेंट को हटा देता है. अगर आप मेंबरशिप कैंसिल कर देते हैं तो आपके डिवाइस से डाउनलोडेड फिल्म और सीरीज गायब हो जाएगी.
6/6
![अगर आप फिर से अपनी मेंबरशिप को रिन्यू कराते हैं, तो आपको दोबारा ऑफलाइन कंटेंट देखने के लिए डाउनलोड करना होगा. एक बार जब आप डाउनलोड हुए कंटेंट को देख लेते हैं तो नए कंटेंट के स्पेस के लिए उसे हटा दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/587056d6ca314380bbe6dd01a34410166f2d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप फिर से अपनी मेंबरशिप को रिन्यू कराते हैं, तो आपको दोबारा ऑफलाइन कंटेंट देखने के लिए डाउनलोड करना होगा. एक बार जब आप डाउनलोड हुए कंटेंट को देख लेते हैं तो नए कंटेंट के स्पेस के लिए उसे हटा दें.
Published at : 03 Mar 2024 12:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)