Nothing phone 2 की रेंडर इमेज आई सामने, देखिए कैसा है डिजाइन और कैमरा सेटअप
एक फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने नथिंग फोन 2 की रेंडर इमेज शेयर की हैं. इन तस्वीरों से पता लगा रहा है कि फोन का डिजाइन और कैमरा सेटअप कैसा होगा. स्मार्टफोन में ट्रिपल के बजाय ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही फोन में कर्व एजस होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appध्यान दें, ये एक कॉन्सेप्ट रेंडर हो सकता है. यानि स्मार्टफोन का सटीक डिजाइन कुछ और हो सकता है. फोन में बॉटम पर USB टाइप-सी पोर्ट, फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले और बैक में LED लाइट्स मिलेंगी. इस बार कंपनी ने लाइट्स का प्लेसमेंट दूसरी तरीके से किया है.
नथिंग फोन 2 के लिए प्री-बुकिंग 29 जून से शुरू हो गई है. आप 2,000 रुपये देकर फोन को अपने लिए पक्का कर सकते हैं. साथ ही स्मार्टफोन को प्री-बुक करने वाले कस्टमर्स को कंपनी कुछ खास ऑफर भी दे रही है. आप फ्लिपकार्ट पर जाकर इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
स्मार्टफोन में आपको 4700 एमएएच की बैटरी,6.7 इंच की OLED डिस्प्ले,ड्यूल कैमरा सेटअप,इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और सेमी-ट्रांसप्रेंट USB टाइप-सी केबल मिलेगी.
लीक्स की माने तो फोन को कंपनी 40,000 रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -