एक्सप्लोरर
OnePlus 11R 5G हुआ सस्ता, इतनी कम कीमत में पहले कभी नहीं बिका यह फोन!
OnePlus 11R 5G: वनप्लस ने अपने एक प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत को भारत में कम कर दिया है. आइए हम आपको इस फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

OnePlus 11R Price Cut
1/6

वनप्लस के स्मार्टफोन को भारत के बहुत सारे यूज़र्स खरीदना चाहते हैं, क्योंकि इस कंपनी के प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन काफी अच्छे होते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से भारतीय यूज़र्स इस फोन को खरीद नहीं पाते हैं. हालांकि, अब कंपनी ने अपने एक प्रीमियम फोन OnePlus 11R 5G की कीमत को कम कर दिया है. आइए हम आपको इस फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
2/6

वनप्लस ने अपने इस फोन की कीमत को 3000 रुपये तक कम कर दिया है. वनप्लस ने हाल ही में अपने इस फोन यानी OnePlus 11R 5G के अपग्रेड वर्ज़न OnePlus 12R 5G को लॉन्च कर दिया है, और वह मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध भी है. शायद इसी वजह से कंपनी ने OnePlus 11R 5G को सस्ता करने का फैसला किया है.
3/6

OnePlus 11R 5G की कीमत को अब सभी शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर 3,000 रुपये तक कम कर दिया है. इस वजह से अब इस फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये होगी, जिसमें यूज़र्स को 8GB+128GB मॉडल मिलेगा, जबकि इस फोन की असली कीमत 39,999 रुपये थी.
4/6

OnePlus 11R 5G का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत पहले 44,999 रुपये थी, लेकिन अब इस फोन की कीमत को 3000 रुपये कम करके 41,999 रुपये कर दिया गया है.
5/6

इस फोन की नई कीमत वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर्स के साथ-साथ हरेक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर दी गई है. यूज़र्स इस नई कीमत के साथ ICICI Bank और One Card क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करके 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं. यह फोन गैलेक्टिक सिल्वर, सोनिक ब्लैक और सोलर रेड रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
6/6

OnePlus 11R 5G में 6.74 इंच की Fluid AMOLED स्क्रीन, 120Hz की रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसके पिछले हिस्से में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP का फ्रंट कैमरा, Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट, 5,000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
Published at : 07 Mar 2024 02:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
Advertisement
