Oneplus 12 और 12R की तस्वीरें आई सामने, देखिए कैसा है कंपनी के फ्लैगशिप फोन का लुक और डिजाइन
एक्स पर कंपनी के नए फोन की तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. इन्हीं तस्वीरों को हम यहां आपको दिखाने वाले हैं. अगर आप वनप्लस 12 सीरीज लेने की सोच रहे हैं तो आप डिजाइन और लुक का कन्फ्यूजन यहां से दूर कर सकते हैं. साथ ही आपको स्पेक्स के बारे में भी हम बताने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों ही फोन्स का डिजाइन पिछले बार की तरह ही रहने वाला है. फोन में राउंड एज वाली स्क्रीन और रियर पैनल में राउंड मॉड्यूल में कैमरा सेटअप मिलेगा. Oneplus 12 में 50+48+64MP का कैमरा मिलेगा जबकि Oneplus 12R में 50+8+2MP के तीन कैमरा मिलेंगे.
वनप्लस 12 में 54000 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी जबकि वनप्लोए 12R में 5500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.
प्रोसेसर की बात करें तो वनप्लस 12 में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलेगा जबकि वनप्लस 12R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SOC का सपोर्ट मिलेगा.
कीमत की बात करें तो भारत में दोनों फोन्स की कीमत 65,000 रुपये (वनप्लस 12) और 40,000 (वनप्लस 12R) रुपये के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, ये कीमत लीक्स आधारित है, इनमें बदलाव संभव है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -