Oneplus 12 की भारत में इतनी होगी कीमत, लॉन्च से पहले अमेजन ने रिवील किया प्राइस
अगर आप वनप्लस 12 को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. भारत में Oneplus 12 का 12/256GB वेरिएंट 69,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने गलती से फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक कर दी है. कीमत की जानकरी फेमस टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने भी एक्स पर शेयर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOneplus 12 को कंपनी एकऔर स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC के साथ आएगा.
फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. वनप्लस 12 के अलावा कंपनी Oneplus 12R को भी लॉन्च करेगी को 11R का सक्सेसर होगा. इसमें आपको 5500 एमएएच की बैटरी मिलेगी.
मोबाइल फोन में तीन कैमरा मिलेंगे जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में 16MP का कैमरा कंपनी देगी. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आएगा. Oneplus 12R में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
टिपस्टर योगेश बरार के मुताबिक, कंपनी Oneplus 12R को भारत में 40 से 42,000 रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है, इसमें बदलाव संभव है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -