OnePlus 12R की बिक्री हुई शुरू, खरीदने पर फ्री मिल रहा ₹5,000 का OnePlus Buds Z2
![OnePlus 12R की बिक्री हुई शुरू, खरीदने पर फ्री मिल रहा ₹5,000 का OnePlus Buds Z2 OnePlus 12R की बिक्री हुई शुरू, खरीदने पर फ्री मिल रहा ₹5,000 का OnePlus Buds Z2](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/c95da235c5b8f23da50f10c10559766d7ae2d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
OnePlus Smartphone: वनप्लस ने कुछ दिन पहले ही अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिनमें OnePlus 12 और OnePlus 12R थे. वनप्लस 12 की बिक्री शुरू करने के बाद आज यानी 6 फरवरी 2024 से कंपनी ने OnePlus 12R की बिक्री भी शुरू कर दी है. इस फोन की बिक्री के यूजर्स को कुछ बेहद खास ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. आइए हम आपको इन सभी चीजों की जानकारी देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![OnePlus 12R की बिक्री हुई शुरू, खरीदने पर फ्री मिल रहा ₹5,000 का OnePlus Buds Z2 OnePlus 12R की बिक्री हुई शुरू, खरीदने पर फ्री मिल रहा ₹5,000 का OnePlus Buds Z2](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/504c82d0956f05371bb16e2749b03dc549fd0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
OnePlus 12R को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. वहीं, इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 45,999 रुपये है.
![OnePlus 12R की बिक्री हुई शुरू, खरीदने पर फ्री मिल रहा ₹5,000 का OnePlus Buds Z2 OnePlus 12R की बिक्री हुई शुरू, खरीदने पर फ्री मिल रहा ₹5,000 का OnePlus Buds Z2](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/225aef5dced213538c7b3aad1f36db6ac2bbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इस फोन की बिक्री आज दोपहर से अमजेन और वनप्लस स्टोर पर शुरू हो चुकी है. कंपनी अपने यूजर्स को इस फोन की पहली सेल पर कई आकर्षक ऑफर्स भी दे रही है. लॉन्च ऑफर के तहत जो भी यूजर्स इस फोन के किसी भी वेरिएंट को खरीदेगा, उसे OnePlus Buds Z2 मुफ्त दिया जाएगा. वनप्लस के इस ईयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये है.
इसके अलावा अगर यूजर्स ICICI Bank Card या OneCard के जरिए पेमेंट करेंगे तो उन्हें 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह से यूजर्स इस फोन के किसी भी वेरिएंट को खरीदकर कम से कम 6,000 रुपये की बजत जरूर कर सकते हैं.
OnePlus 12R में 6.78 इंच की AMOLED ProXDR डिस्प्ले दी गई है, जो LTPO 4.0 panel, 1.5K रेजॉल्यूशन, और 1-120Hz डायनमिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन के डिस्प्ले में 4500 निट्स ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकट्स 2, Dolby Vision,और HDR10+ जैसे कई खास फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, और Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 ओएस का सपोर्ट भी दिया गया है.
इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX890 सेंसर के साथ आता है. वहीं, दूसरा कैमरा भी OIS सपोर्ट के साथ 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. फोन का तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा यह फोन 5500 mAh की एक बड़ी बैटरी और 100W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -