Oneplus nord CE4: भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस भारत में एक अप्रैल को अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन का नाम OnePlus Nord CE4 है. भारत में वनप्लस की नॉर्ड सीरीज काफी सफल साबित हुई है, क्योंकि इस फोन की कीमत प्रीमियम फोन की तुलना में कम होती है और कंपनी इनमें भी प्रीमियम फीचर्स को शामिल करने की कोशिश करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा वनप्लस ने इतने सालों में करोड़ों यूज़र्स को जो भरोसा जीता है, उस भरोसे के दम पर वनप्लस के सबसे सस्ती सीरीज वाले फोन को यूज़र्स खरीदना पसंद करते हैं. इस कारण से वनप्लस अब अपनी सबसे सस्ती लाइनअप में नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम OnePlus Nord CE4 है. इस फोन के कई फीचर्स की डिटेल्स सामने आ गई है, और एक टिपस्टर ने इस फोन की कीमत भी लीक की है.
भारत के टिप्स्टर संजू चौधरी ने अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर वनप्लस के इस फोन के तमाम स्पेसिफिकेशन्स के साथ कीमत को भी लीक किया है. उनके पोस्ट के मुताबिक वनप्लस के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ AMOLED स्क्रीन होगी. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ चलेगा.
इस फोन के पिछले हिस्से में 50MP+8MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसके बारे में हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल्स में भी बताया है. इस फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन का बैक डिजाइन प्लास्टिक फ्रेम के साथ आ सकता है. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर, Dolby Atoms के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर समेत कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं.
इस फोन में 5500mAh की बैटरी के साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. टिप्सटर के मुताबिक इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये हो सकती है. वहीं, इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसकी कीमत 27,999 रुपये हो सकता है. हम इस बात को स्पष्ट करना चाहते हैं कि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कीमत का ऐलान नहीं किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -