OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, दोबारा नहीं मिलेगा इतनी कम कीमत वाला ऑफर
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वनप्लस ने पिछले कुछ सालों में कमाल की लोकप्रियता हासिल की है. शुरुआत में इस फोन को कम कीमत में अच्छे फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता था, लेकिन इस कंपनी ने धीरे-धीरे मिडरेंज और बजट सेगमेंट में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए. अब बहुत सारे बजट रेंज के यूज़र्स भी वनप्लस का स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण वो वनप्लस का फोन खरीद नहीं पाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी ऐसे ही यूज़र्स में से हैं, तो आइए हम आपको वनप्लस के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं, जिसे बजट रेंज वाले यूज़र्स भी खरीद सकते हैं. इस फोन का नाम OnePlus Nord N20 SE है. इस फोन को अमेज़न की वेबसाइट से यूज़र्स 12,750 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इस कीमत में यूज़र्स को 4GB RAM और 64GB वाला वेरिएंट मिलेगा.
इस फोन को ओसिस ब्लू, सेलिसयल ब्लैक, और ज़ेड वेव कलर के विकल्पों में खरीदा जा सकता है. जेड वेव़ कलर वाले फोन को 128GB स्टोरेज और 4GB RAM के साथ यूज़र्स 13,650 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. इस फोन को यूज़र्स सिर्फ 698 रपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
इस फोन में 6.5 इंट की एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में प्रोसेसर के लिए ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा सॉफ्टवेयर के लिए मामले में यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 पर रन करता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
इस फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें साउड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -