ऑनलाइन ठगी का हो गए हैं शिकार? ये स्टेप्स फॉलो करने पर मिलेगा पैसा वापस
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड होता है तो ऐसी स्थिति में बिल्कुल भी चुप न बैठें. अपने साथ हुए इस फ्रॉड की तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं क्योंकि जब तक आप रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाएंगे तब तक हैकर और पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाइबर ठगी को लेकर आप आरबीआई पोर्टल पर जाकर भी एक शिकायत दर्ज करा सकते हैं. https://cms.rbi.org.in पर जाकर आप ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में जानकारी दे सकते हैं और रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं. इसमें आपसे कुछ जरूरी चीजें मांगी जाएगी, जिसे फिल करने के बाद आपको सारी डिटेल्स मिल जायेंगी.
तीसरा ऑप्शन साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराना है. आप खुद जाकर बगल के साइबपर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा सकते है. एक जरूरी बात ध्यान रखने वाली यह है कि जब आपके साथ ठगी होती है उसके बाद के 30 मिनट बेहद ज्यादा अहम होते हैं. इसे एक आसान उदाहरण के तौर पर समझाते हैं.
अगर आपके साथ ठगी होती है तो ठग उसे अनजान अकाउंट में पहुंचाता है और फिर वहां से किसी एटीएम से रकम बाहर निकालने की कोशिश करता है. इस तरह अगर कोई ठग कितनी भी तेजी से काम करे उसे कम से कम 30 मिनट का वक्त तो लगेगा ही...ऐसे में इतने टाइम में आप तुरंत साइबर सेल में इसकी शिकायत करा सकते हैं.
किसी तरह यह 30 मिनट का समय गुजर जाता है तो ये पैसा कहीं का कहीं पहुंच जाता है और बैंकिंग सिस्टम से निकाल लिया जाता है. इसके बाद इसे ऑनलाइन हासिल करना मुश्किल हो जाता है. अब ये पैसा तभी रिकवर होता है जब तक अपराधी को गिरफ्तार न कर लिया जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -