OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने Meta के पूर्व कर्मचारी से रचाई शादी, जानिए कौन है उनका पार्टनर
![OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने Meta के पूर्व कर्मचारी से रचाई शादी, जानिए कौन है उनका पार्टनर OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने Meta के पूर्व कर्मचारी से रचाई शादी, जानिए कौन है उनका पार्टनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/fb5c81ed3a220004b71069645f112867732e7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये फोटोज सामने आई तो लोगों को यकीन नहीं हुआ. यूजर्स ये कमेंट कर लगे कि इन फोटोज को AI की मदद से बनाया गया है. हालांकि अब सैम ऑल्टमैन ने खुद इसकी कंफर्मेशन दे दी है. उन्होंने बताया कि वे ओलिवर मुलहेरिन के साथ शादी के बंधन में बध चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने Meta के पूर्व कर्मचारी से रचाई शादी, जानिए कौन है उनका पार्टनर OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने Meta के पूर्व कर्मचारी से रचाई शादी, जानिए कौन है उनका पार्टनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/10fb15c77258a991b0028080a64fb42dd7190.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
खुद ओलिवर मुलहेरिन ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को शेयर किया है. हालांकि उनकी शादी में ज्यादा लोग शामिल नहीं थे. फिलहाल इंटरनेट पर सैम और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ओलिवर मुलहेरिन की शादी की पिक्चर वायरल हो रही हैं.
![OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने Meta के पूर्व कर्मचारी से रचाई शादी, जानिए कौन है उनका पार्टनर OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने Meta के पूर्व कर्मचारी से रचाई शादी, जानिए कौन है उनका पार्टनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/09dd8c2662b96ce14928333f055c55805c488.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कौन हैं ओली? सैम ऑल्टमैन वही शख्स हैं जिन्होंने चैट जीपीटी को लॉन्च कर पिछले साल सनसनी मचा दी थी. सैम और ओली की दोस्ती काफी पुरानी है. ओली ने मेलबर्न विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. ओली की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबक, उन्होंने 2 साल मेटा में भी काम किया है और नवंबर 2022 में उन्होंने कंपनी को छोड़ा. ओली ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की है.
ओलिवर मुलहेरिन ने अपने कॉलेज के दिनों में कई AI प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है. पिछले साल NYT को दिए एक इंटरव्यू में सैम ने बताया कि ओली को बड़ी फैमिली पसंद है और वे दोनों जल्द एक बच्चा भी करेंगे.
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, मुलहेरिन और ऑल्टमैन सैन फ्रांसिस्को के रशियन हिल पर एक घर शेयर करते हैं, जिसे ओपनएआई सीईओ ने 27 मिलियन डॉलर की भारी रकम में खरीदा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -