एक चार्ज में चलती है 100 घंटे, डिस्प्ले से प्रोसेसर तक, Oppo Smartwatch X का हर फीचर दमदार
इस स्मार्टवॉच में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. यह वॉच पॉलिश स्टेनलेस केस के साथ आती है और इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. इसके साथ ही ये सफायर क्रिस्टल ग्लास से प्रोटेक्टेड है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी का कहना है कि स्मार्टवॉच की स्क्रीन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इसमें Always-on डिस्प्ले टेक्नोलॉजी भी मिलती है.
ओपो की ये स्मार्टवॉच मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफाइड है और यह 50 मीटर तक IP68-रेटेड वॉटर रजिस्टेंट भी रखती है. साथ ही स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आती है.
इस स्मार्टवॉच में आपको गूगल असिस्टेंट, गूगल वॉलेट, गूगल मैप्स जैसी सारी सुविधाएं दी गई हैं. फुल चार्ज करने के बाद यह वॉच 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है.
Oppo Smartwatch X दो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है, जिसमें वेयर ओएस 4 और आरटीओएस शामिल है. इसके साथ ही वॉच में आपको 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है.
Oppo Smartwatch X को चीन में तीन कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इनमें सेल्स ब्लू 2400 युआन (करीब 28 हजार 900 रुपये) डेजर्ट सिल्वर मून 2399 युआन (करीब 27 हजार 700) और स्टाररी नाइट फ्लाइंग को 2299 युआन (करीब 26 हजार 600 रुपये) में लॉन्च किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -