Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Phone Tips: क्या आपको भी सता रहा है फोन फटने का डर? इन टिप्स को फॉलो करें
मोबाइल फोन कई कारण से फट सकते हैं या उनमें आग लग सकती है, लेकिन सबसे आम कारण पावर देने वाली लिथियम-आयन बैटरी की समस्या से जुड़ा है. सबसे पहली चीज यही है कि हमेशा अपने फोन के साथ आए चार्जर का ही इस्तेमाल करें. सस्ते या नकली चार्जर का इस्तेमाल करने से बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है, जिससे नुकसान बढ़ने का जोखिम ज्यादा हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरा स्टेप आप ये फॉलो कर सकते हैं कि कभी भी फोन को प्लग में लगाकर लंबे समय तक चार्ज न करें. इससे भी बैटरी बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है जिससे उसके फटने की आशंका रहती है. एक बार जब फोन पूरी तरह चार्ज हो जाए, तो ओवरचार्जिंग से बचने के लिए इसे अनप्लग कर दें.
इसके अलावा आप तीसरी चीज यह कर सकते हैं अपने फोन को सीधी धूप या अत्यधिक गर्मी के संपर्क में लाने से बचें, क्योंकि इससे बैटरी ज़्यादा गरम हो सकती है. अपने फोन के साथ नरमी बरतें और बार-बार फोन को गिरने से बचाएं. अगर फोन की स्क्रीन टूट जाए तो तुरंत इसे ठीक करने के लिए भेज दें.
मोबाइल चार्जिंग के वक्त मोबाइल के ऊपर किसी भी तरह की चीज जैसे गद्दा, तकिया ना रखे. सोते समय भी ये न करें क्योंकि किसी वजह से मोबाइल अगर गरम हो जाता है तो मोबाइल बैटरी डैमेज या विस्फोट होने की आशंका बढ़ जाती है.
बैटरी को कभी भी 90% से अधिक चार्ज ना करे और ना ही कभी 20% से नीचे आने दे. इसके अलावा जब बैटरी चार्ज हो रही हो तब मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ये भी बैटरी फटने का एक कारण हो सकता है. ज्यादा तापमान होने पर भी बैटरी को चार्ज ना करे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -