PM at Robotics Gallery: साइंस सिटी में रोबोट्स से रूबरू हुए पीएम मोदी, एडवांस गैजेट्स देख हुए हैरान; देखें लेटेस्ट तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं, यहां पीएम मोदी ने अहमदाबाद के साइंस सिटी का भ्रमण किया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअहमदाबाद के साइंस सिटी के भ्रमण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोबोटिक्स गैलरी से की, जहां रोबोटिक्स की अपार संभावनाओं को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया गया है.
पीएम ने प्रदर्शनी में रखे रोबोटों का जायजा लिया और उनके बारे में अन्य अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे.
यहां पीएम मोदी ने रोबोटिक तकनीक और उसके विकास के बारे में जानकारी ली, पीएम ने यहां रोबोट के भविष्य के यूज के बारे में भी अवलोकन किया.
साइंस सिटी की बता करें तो ये 20 एकड़ में फैला पार्क है, जिसमें नेचर पार्क, साइंस सिटी, मिस्ट बैम्बू टनल, ऑक्सीजन पार्क, बटरफ्लाई गार्डन और कलर गार्डन है. पीए मोदी ने इन सभी जगहों का दौरा किया.
यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोबोट ने चाय और सैडविंच परोसा, इसे देख कर पीएम मोदी काफी खुश हुए.
साइंस सिटी गुजरात सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, इसके जरिए मनोरंजन और अनुभवात्मक ज्ञान के जरिए लोगों और बच्चों को साइंस की जानकारी देना उद्देश्य है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -