Poco C65: कम कीमत में 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दे रहा ये फोन, कैमरा और बैटरी भी शानदार
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारत में Poco C65 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से आर्डर कर पाएंगे. ग्राहकों को कुछ बैंक ऑफर्स का भी लाभ दिया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPoco C65 को आप तीन स्टोरेज ऑप्शन में खरीद पाएंगे जिसमें 4/128GB, 6/128GB और 8/256GB है. स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 8,499 रुपये, 9,499 रुपये और 10,999 रुपये है. स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर दिया जा रहा है.
बता दें, ऐसा पहली बार है जब पोको C सीरीज के स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग और 90hz का रिफ्रेश रेट दे रही है. Poco C65 में आपको 50MP का कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और MediaTek Helio G85 SoC का सपोर्ट मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
बीते दिन रियलमी ने एक सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 13,999 और 14,999 रुपये है. इसमें भी आपको 5000 एमएएच की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -