Poco वनप्लस Nokia रीयलमी और ओप्पो ने पेश किए अपने ये बजट और प्रीमियम स्मार्टफोन, जानिए क्या मिल रहे हैं फीचर्स
ओप्पो ने MWC 2022 में अपने Find X5 सीरीज के स्मार्टफोन्स को शोकेस किया. कंपनी ने इवेंट में Find X5 और Find X5 Pro को दिखाया. इस महीने के आखिर में भारत में Find X5 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं- Find X5, Find X5 Pro और Find X5 Lite. ओप्पो फाइंड एक्स5 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा, जबकि वेनिला वर्जन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा. ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 के साथ आने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNokia C2 सेकंड एडिशन Nokia C21 सीरीज के नीचे है और इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले है और यह 5MP का रियर कैमरा और 2400mAh की बैटरी के साथ आता है. स्मार्टफोन के इस साल के आखिर तक में भारत आने की भी उम्मीद है.
Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने MWC 2022 में Poco M4 Pro स्मार्टफोन की घोषणा की. कंपनी ने पहले ही भारत में लॉन्च की तारीख और स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा कर दिया है. स्मार्टफोन 7 मार्च को भारत में लॉन्च होगा और बेस 6GB + 64GB वैरिएंट के लिए 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा. अन्य दो वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की सुविधा होगी और इनकी कीमत क्रमशः 16,499 रुपये और 17,999 रुपये होगी.
HMD Global ने इवेंट में Nokia C21 और Nokia C21 Plus स्मार्टफोन को अनवील किया. कंपनी के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सस्ती कीमत पर अच्छे फीचर्स की पेशकश करते हैं. Nokia C21 Plus में 6.5 इंच की डिस्प्ले है और यह 13MP के रियर कैमरा के साथ आता है. दूसरी ओर, Nokia C21 में एक समान डिस्प्ले है, लेकिन बैटरी पावर और कैमरा कम है. दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.
Realme ने अपने फ्लैगशिप Realme GT 2 सीरीज स्मार्टफोन के साथ शो किया. सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं - रेगुलर GT2 और प्रो वर्जन. Realme GT2 Pro भी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसे बायो-आधारित मैटेरियल का उपयोग करके डिजाइन किया गया है.
OnePlus ने इस साल की शुरुआत में चीन में अपना OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था. कंपनी ने एमडब्ल्यूसी में स्मार्टफोन का शोकेस किया और यह भी पुष्टि की कि स्मार्टफोन मार्च 2022 के आखिर तक भारत में लॉन्च होगा. वनप्लस 10 प्रो कंपनी का 2022 का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.
Xiaomi ने MWC 2022 में कोई नया स्मार्टफोन नहीं दिखाया. यह सब-ब्रांड Poco ने दो Poco X4 Pro और Poco M4 Pro का अनवील किया. Poco X4 Pro की कीमत 299 यूरो (लगभग 25,137 रुपये) से शुरू होती है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ भी पेश किया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -