एक्सप्लोरर
आते ही धूम मचा देगा POCO का पहला टैबलेट! मिलने वाले हैं ये शानदार फीचर्स
POCO Pad Details: पोको कंपनी का पहला टैबलेट जल्द लॉन्च किया जा सकता है. एक पोस्ट में सामने आया है कि पोको पैड एक रीब्रांडेड रेडमी पैड प्रो हो सकता है.
![POCO Pad Details: पोको कंपनी का पहला टैबलेट जल्द लॉन्च किया जा सकता है. एक पोस्ट में सामने आया है कि पोको पैड एक रीब्रांडेड रेडमी पैड प्रो हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/6439e90e59426adda11ac8849334319a1713165505106706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोको फैन्स को कंपनी के एक प्रोडक्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो कि कंपनी का पहला टैबलेट है. एक टिप्सटर ने इस टैबलेट को लेकर कुछ लीक डिटेल्स शेयर की हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोको का ये टेबलेट रेडमी पेड प्रो का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है.
1/5
![टिप्स्टर कैस्पर स्कर्जिपेक ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कई बातें सामने आई हैं. इस पोस्ट के मुताबिक, 2405CPCFBG वाला पोको टैबलेट ग्लोबल बाजार में पोको पैड के रूप में लॉन्च किया जायेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/a5b7b720ae3b936c2fe3dd50ffefd2826c09e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टिप्स्टर कैस्पर स्कर्जिपेक ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कई बातें सामने आई हैं. इस पोस्ट के मुताबिक, 2405CPCFBG वाला पोको टैबलेट ग्लोबल बाजार में पोको पैड के रूप में लॉन्च किया जायेगा.
2/5
![पोस्ट में ये भी बताया गया है कि पोको पैड एक रीब्रांडेड रेडमी पैड प्रो हो सकता है. इसमें 12.1 इंच IPS एलसीडी डिस्प्ले आने की उम्मीद है, जो कि 2.5K रेजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/61a572630862ac01d1d289fed3f8d53fccbb3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोस्ट में ये भी बताया गया है कि पोको पैड एक रीब्रांडेड रेडमी पैड प्रो हो सकता है. इसमें 12.1 इंच IPS एलसीडी डिस्प्ले आने की उम्मीद है, जो कि 2.5K रेजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट देता है.
3/5
![इसके साथ ही टैबलेट में आपको 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000 mAh की बैटरी मिल सकती है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है और बैक पैनल पर भी 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/018c4667a1ce49ec013b3532cda1ea906b4bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही टैबलेट में आपको 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000 mAh की बैटरी मिल सकती है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है और बैक पैनल पर भी 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.
4/5
![साथ ही बताया गया है कि यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 ओएस, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और क्वाड स्पीकर के साथ आ सकता है. 2405CPCFBG वाले पोको टैब को यूरोप के EEC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से मंजूरी मिल चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/abd80baba3f94a97e0a2161d6d71a35b9681b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साथ ही बताया गया है कि यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 ओएस, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और क्वाड स्पीकर के साथ आ सकता है. 2405CPCFBG वाले पोको टैब को यूरोप के EEC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से मंजूरी मिल चुकी है.
5/5
![पोको के नए टैबलेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दे सकती है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/d0f051fd46ddb08dc8192ef4305fda889668e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोको के नए टैबलेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दे सकती है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा.
Published at : 15 Apr 2024 01:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)