Sim Card को लेकर कभी न करें ये गलतियां, वरना जेल में सजा भी काटनी पड़ सकती है...
कभी भी अपना सिम कार्ड किसी शख्स को इस्तेमाल करने के लिए न दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल होने की संभावना होती है. अगर आपके सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल होता है तो यह आपको पुलिस स्टेशन के चक्कर भी लगवा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ लोग सिम कार्ड बदलने के लिए स्कैमर्स के चंगुल में फंस जाते हैं. अगर आपको दूसरा सिम चाहिए हो तो हमेशा टेलीकॉम कंपनी के स्टोर पर विजिट करके ही खरीदें. किसी भी अंजान व्यक्ति से सिम खरीदना भी आपको भारी पड़ सकता है.
कभी भी किसी अपना सिम कार्ड लगाने के लिए किसी दूसरे शख्स को न दें. दरअसल, आजकल मार्केट में सिम कार्ड की डुप्लीकेसी खूब चल रही है. ऐसे में, सामने वाला इंसान आपके सिम कार्ड का क्लोन तैयार कर लेता है और फिर इसे गलत कामों में इस्तेमाल करता है.
अगर आपके सिम कार्ड में कोई समस्या आ गई है तो आपको हमेशा कंपनी के कस्टमर केयर को ही कॉल करना चाहिए. बहुत से लोग ऐसा नहीं करते हैं और जालसाजी का शिकार हो जाते हैं.
अगर आप सिम कार्ड रखकर कहीं पर भूल जाते हैं तो इस स्थिति में भी आपके सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है. इस प्रकार अगर आपके सिमकार्ड का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि में किया जाएगा तो आपको जेल जाने की नौबत आ सकती है. इसलिए अपने सिम कार्ड को लेकर हमेशा सतर्क रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -