PUBG बैन होने से हैं परेशान? ये गेम बन सकते हैं सबसे बेहतर विकल्प
चीन के साथ विवाद के बीच भारत सरकार ने मौजूदा समय के सबसे पॉपुलर गेम PUBG समेत 118 ऐप बैन कर दिए हैं. जून महीने से लेकर अब तक केंद्र सरकार 200 से ज्यादा ऐप्स को बैन कर चुकी है. हालांकि ऐसा नहीं है कि गेमिंग मार्केट में पबजी के विकल्प मौजूद नहीं है. PUBG बैन होने पर हम आपको उन गेम्स के बारे में बता रहे हैं जो कि पबजी का विकल्प बन सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFortnite एक पॉपुलर लेकिन विवादित गेम है. इस गेम को अमेरिका में प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाया गया था. लेकिन इस गेम से जुड़ा हुआ विवाद रेवेन्यू को लेकर था. इस गेम को आप सिर्फ थर्ड पार्टी ऐप स्टोर के जरिए ही डाउनलोड कर सकते हैं.
किसी भी पॉपुलर गेम के साथ उससे मिलते जुलते गेम भी मार्केट में आ जाते हैं. Garena Free Fire इसी तरह का गेम हैं. यह गेम बहुत हद तक पबजी से मिलता जुलता है. हालांकि इनमें पबजी के जैसे बेसिक फीचर्स ही मिलते हैं. इस गेम को को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है. Garena Free Fire iPhone में भी डाउनलोड किए जाने के लिए उपलब्ध है.
Call Of Duty Mobile सबसे पुराने मोबाइल गेम्स में से एक है. इस गेम में शानदार ग्राफिक्स के साथ, इंटरएक्टिव गेम प्ले और अलग अलग रणनीति वाले मिशन मिलते हैं. कुछ मामलों में तो यह गेम पबजी से भी बेहतर है. गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों जगह पर Call Of Duty Mobile गेम डाउनलोड किए जाने के लिए उपलब्ध है.
Battlelands Royale मल्टीप्लेयर गेम है. इस गेम में एक समय पर अधिकतम 32 प्लेयर्स हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि यह गेम पबजी के जैसा ज्यादा देर तक खेले जाने वाला गेम नहीं है. लेकिन इस गेम को खेलने के लिए आपके पास ज्यादा महंगा स्मार्टफोन होना जरूरी नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -