कभी सोचा है की-बोर्ड पर इधर-उधर क्यों लिखे होते हैं अल्फाबेट्स? पढ़िए इसे क्यों और किसने बनाया
आपने देखा होगा कि कीबोर्ड पर अक्षरों का चयन सीधे ABCD क्रम में न होकर QWERTY में होता है. QWERTY सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला कीबोर्ड लेआउट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppQWERTY कीबोर्ड का आविष्कार 1873 में क्रिस्टोफर लैथम शोल्स ने किया था, जो एक ऐसा कीबोर्ड बनाने की कोशिश कर रहे थे जो टाइपिंग स्पीड में सुधार करे और टाइपराइटर की कुंजियों को भी जाम होने से रोके.
QWERTY लेआउट का एक अन्य कारण लोगों के लिए टाइपिंग को आसान बनाना था, जिससे टाइपिस्ट लेटर को जल्दी और आसानी से ढूंढ सके.
समय के साथ, QWERTY कीबोर्ड लेआउट अधिकतर टाइपराइटर में इस्तेमाल किया जाने लगा और फिर इसे कंप्यूटर कीबोर्ड के लिए भी अपनाया गया.
QWERTY लेआउट की कई आलोचनाएं भी हुई कि यह टाइपिंग स्पीड को कम कर देता है, लेकिन इसके बावजूद भी लेआउट आज तक सबसे व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला कीबोर्ड लेआउट बना हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -