Realme 12 Pro Series की बिक्री हुई शुरू, लॉन्च ऑफर्स के तहत फ्री मिल रहा Realme Buds Air 5
Realme 12 Pro Series को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. पहले स्मार्टफोन का नाम Realme 12 Pro 5G है, जबकि दूसरे स्मार्टफोन का नाम Realme 12 Pro Plus 5G है. आज यानी 6 फरवरी 2024 से इन दोनों फोन की बिक्री रियलमी स्टोर और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. इस सीरीज के फोन को खरीदने पर यूजर्स को एक-दो नहीं कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. सभी ऑफर्स की कीमत को जोड़ें तो पता चलता है कि यूजर्स को अधिकतम करीब 10,000 रुपये का फायदा भी हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRealme 12 Pro का पहला वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है. Realme 12 Pro Plus का पहला वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये है. तीसरा वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 33,999 रुपये है.
रियलमी इस दोनों फोन के सभी वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट के जरिए ICICI Bank Card से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा यूजर्स को 4000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है. इसके अलावा अगर आप रियलमी स्टोर से Realme 12 Pro का 8GB + 128GB या Realme 12 Pro+ का 8GB + 256GB वेरिएंट खरीदेंगे तो भी आपको 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट कूपन मिलेगा.
इसके अलावा यूजर्स रियलमी स्टोर से अगर Realme 12 Pro+ का 12GB + 256GB वाला वेरिएंट खरीदेंगे तो उन्हें Realme Buds Air 5 बिल्कुल मुफ्त मिलेगा, जिसकी कीमत 3,699 रुपये है. इसके अलावा जो यूजर्स रियलमी स्टोर से Realme 12 Pro का 8GB + 128GB वाला वेरिएंट या Realme 12 Pro+ का 8GB + 256GB वाला वेरिएंट खरीदेंगे तो उन्हें Realme Buds Wireless 3 बिल्कुल मुफ्त मिलेगा, जिसकी कीमत 1,799 रुपये है.
Realme 12 Pro में यूजर्स को 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC चिपसेट, Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ओएस, OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल, और 16MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. यह फोन सबमरीन ब्लू, एक्सप्लोरर रेड और नेविगेटर बेज कलर में उपलब्ध है.
Realme 12 Pro+ में यूजर्स को 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट, Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ओएस, OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 64MP OmniVision OV64B टेलीफोटो सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल, और 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. यह फोन सबमरीन ब्लू, एक्सप्लोरर रेड और नेविगेटर बेज कलर में उपलब्ध है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -