Realme 12 Pro सीरीज भारत में इसदिन होगी लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी भारत में 29 जनवरी को दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. दोपहर 12 बजे ये स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे और लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सीरीज के तहत कंपनी रियलमी 12 और रियलमी 12 प्रो प्लस को लॉन्च करेगी. कीमत की बात करें तो भारत में इस सीरीज की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपए के बीच हो सकती है. भारत में ये सीरीज हाल ही में लॉन्च हुई रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज से कंप्लीट करेगी.
हाल ही में कंपनी ने एक्स पर अपने अपकमिंग फोन के 120x सुपर जूम का कमाल दिखाया था. इससे जुड़ी एक वीडियो कंपनी ने एक्स पर शेयर की है. स्मार्टफोन में 64MP का ओमनी विजन OV64B पेरिस्कोप सेंसर और 50MP का सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलेगा. फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी होगा.
रियलमी 12 प्रो प्लस में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 2 चिप मिलेगी जबकि रियलमी 12 प्रो यानी बेस मॉडल में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SOC का सपोर्ट मिल सकता है. दोनों ही फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी और इनमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.
कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन का एक कलर भी रिवील कर दिया है और आप इसे सबमरीन ब्लू कलर शेड में खरीद पाएंगे. कंपनी ने इस सीरीज के डिजाइन के लिए रोलेक्स स्मार्टवॉच से प्रेरणा ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -