Photos: रियलमी ने लॉन्च किया मस्त फोन, फोटो देखते ही करेगा खरीदने का मन
रियलमी ने चीन में आज एक कमाल का फोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम Realme GT 6 Neo SE है. यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसका डिजाइन बेहद शानदार है. आए हम आपको इस फोन के बारे में तमाम डिटेल्स बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फोन में 6.78-inch LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ आती है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स और लोकल पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स है. इसके अलावा भी इस फोन में डिस्प्ले के कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
इस फोन का कैमरा सेटअप भी काफी शानदार है. कंपनी ने इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 50MP Sony IMX882 सेंसर दिया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. फोन का दूसरा बैक कैमरा 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से में 32MP Sony IMX615 का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
रियलमी के इस शानदार फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 732 GPU के साथ आता है. इस फोन में 2750mAh की दो बैटरी यानी कुल 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
चीन में इस फोन की कीमत CNY 1,799 यानी लगभग 20,700 रुपये से शुरू होती है, जिसमें यूज़र्स को 8GB+256GB स्टोरेज का वेरिएंट मिलता है. इस फोन का टॉप वेरिएंट 16GB+512GB मॉडल के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 2,499 यानी 29,400 रुपये है. अब देखना होगा कि कंपनी अपने इस फोन भारत में कब तक लॉन्च कर सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -