Smartphone Launches Next Week: वीवो से लेकर मोटोरोला तक, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे बजट रेंज के कई फोन
अप्रैल 2024 के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होने वाले फोन्स की लिस्ट में पहली फोन रियलमी का है. दरअसल, रियलमी 15 अप्रैल की दोपहर 12 बजे भारत में अपनी एक नई और एक्सक्लूसिव लाइनअप के तहत पी सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज के तहत रियलमी दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी. इसमें Realme P1 और Realme P1 Pro 5G का नाम शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRealme P1 के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी कीमत 15,000 रुपये कम होगी. इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. इस फोन को दो कलर ऑप्शन Phoenix Red और Peacock Green में लॉन्च किया जाएगा. Realme P1 Pro 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी. इसमें Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और Phoenix Red, Parrot Blue के दो कलर ऑप्शन मिलेंगे.
भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला दूसरा स्मार्टफोन Motorola G64 5G है. इस फोन को 16 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का एक माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर रिलीज किया गया है, जिससे इस फोन के कई फीचर्स का पता चला है और यह भी पता चला है कि इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी.
Motorola G64 5G में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट, 6000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, बैक पैनल पर 50MP का मेन कैमरा, और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि इस फोन में 5G के 14 बैंड्स मौजूद होंगे और इसलिए यह अपनी रेंज का सबसे तगड़ी कनेक्टिविटी वाला 5G फोन हो सकता है.
अप्रैल के तीसरे हफ्ते लॉन्च होने वाले तीसरे फोन का नाम Vivo T3x 5G है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन की शुरुआती कीमत भी 15,000 रुपये से कम होगी. इस फोन का माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट पर लाइव किया गया है, जिससे इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स और बिक्री प्लेटफॉर्म का पता चला है.
वीवो के इस बजट या एंट्री-लेवल मिडरेंज फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका खुलासा फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए माइक्रोसाइट के जरिए किया गया है. इस फोन के पिछले हिस्से के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में एक सर्कुलर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसके चारों ओर एक रिंग होगी. इस कैमरा सेटअप में दो कैमरा और एक एलईडी फ्लैश लाइट होगी. इस फोन में यूज़र्स को Celestial Green और Crimson Bliss के दो कलर ऑप्शन्स मिलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -