एक्सप्लोरर
फ्रिज में नहीं बन रही कूलिंग? इलेक्ट्रीशियन को बुलाने से पहले ये 5 टिप्स आजमा लें... बच जाएंगे पैसे
कई बार फ्रिज ठीक से ठंडक नहीं करता है. इस वजह से फ्रिज में रखा सामान भी खराब होने लगता है. अगर आपका फ्रिज भी ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है, तो इसे फिक्स करने के यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं.

फ्रिज में नहीं बन रही कूलिंग?
1/5

सबसे पहले आप तापमान सेटिंग्स की जांच करें. आप यह देख लें कि तापमान सेटिंग्स ठीक से एडजस्ट है या नहीं. फ्रिज के लिए आइडियल तापमान 35-38°F (1-3°C) के बीच होता है. आपको फ्रिज को 4 या 5 नंबर पर चलाना चाहिए.
2/5

अगर तापमान भी ठीक है तो दरवाजे की सील की चेक करें. टूटी हुई या घिसी हुई दरवाजे की सील की वजह से भी फ्रिज ठीक से ठंडा नहीं होता है. कोई भी दरार या गैप दिखाई देने पर तुरंत सील को बदल दें.
3/5

कंडेनसर कॉइल को साफ करें. गंदे कंडेनसर कॉइल की वजह से फ्रिज ज्यादा गर्म हो सकता है, जिससे यह ठीक से ठंडा नहीं होता है. फ्रिज के पीछे या नीचे के कॉइल को मुलायम ब्रश या वैक्यूम से साफ करें.
4/5

पंखे को चेक करें. अगर पंखा ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो फ्रिज ठीक से ठंडा नहीं होगा. ऐसे में, आप यह जरूर चेक कर लें कि पंखा ठीक तरह से घूम रहा हो. अगर नहीं घूम रहा है तो पंखे को बदल दें.
5/5

एक बार चेक कर लें कि फ्रिज में एयर वेंट्स को ब्लॉक करने वाली कोई वस्तु नहीं हो. दरअसल, ठंडा करने के लिए वायु का संचार आवश्यक है. अगर ये टिप्स काम नहीं आती है, तो अब इसकी किसी पेशेवर से मरम्मत सेवा करवाने का समय आ गया है.
Published at : 01 Apr 2023 01:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement
