एक्सप्लोरर
Jio Offer : जियो का महंगा प्रीपेड प्लान मिलेगा सस्ते में, अपनाएं ये ट्रिक

जियो
1/8

जियो देश की नंबर 1 टेलिकॉम कंपनी है. अपने सस्ते प्लान की वजह से ही जियो ने कई पुरानी कंपनियों को पीछे छोड़ा था, लेकिन पिछले महीने जियो ने प्रीपेड की टैरिफ दरें बढ़ाने का ऐलान किया था. इसके बाद से इसके यूजर्स थोड़े निराश जरूर हुए.
2/8

अगर आप भी जियो में सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो हम आपको बताएंगे एक ट्रिक, जिससे आप जियो के महंगे प्रीपेड प्लान को सस्ते में पा सकते हैं.
3/8

दरअसल रिलायंस जियो अपने वेंचर JioMart के तहत महा कैशबैक ऑफर दे रहा है. इसमें कंपनी ने अपने तीन प्रीपेड प्लान को शामिल किया है.
4/8

आप इसे पाना चाहते हैं तो JioMart MahaCashback सेक्शन में जाकर तीन में से किसी एक प्लान को चुनना है.
5/8

अब यहां आपको JioMart Cashback चेक बैलेंस का विकल्प दिखेगा. आपको इस ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा.
6/8

अब आपको बताया जाएगा कि आप JioMart Cashback बैलेंस और इस ट्रांजेक्शन के साथ मैक्सिमम कितना कूपन रिडीम कर सकते हैं.
7/8

अब जब आपको मैक्सिमम कूपन रिडीम अमाउंट की जानकारी मिल गई है तो इस राशि को इसमें भर दें.
8/8

ऐसा करने पर आपको 719 रुपये वाले प्लान पर 143.80 रुपये की छूट मिल जाएगी. यानी ये रिचार्ज 575 रुपये का रह जाएगा.
Published at : 21 Dec 2021 05:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
छत्तीसगढ़
Results
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion