Tech नहीं है किसी मामले में पीछे, देखें भारत के 5 सबसे अमीर टेक अरबपति की लिस्ट
शिव नादर (77) ₹172,834.97 करोड़ की संपत्ति के साथ टॉप 5 सबसे अमीर भारतीयों में शामिल हैं. शिव नादर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन एमेरिटस हैं, शिव नादर ने शिक्षा के लिए 662 मिलियन डॉलर का दान दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअजीम प्रेमजी (77) 75,110.53 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ 18वें नंबर पर हैं. अज़ीम प्रेमजी विप्रो लिमिटेड के फाउंडर हैं. अजीम प्रेमजी ने व्यवसाय में विविधता लाने के लिए करीब चार दशकों तक चेयरमैन के रूप में कार्य किया. इसके बाद प्रेमजी के बेटे रिशद ने 2019 में उनकी जगह ली.
एन.आर. नारायण मूर्ति (76) एक अन्य प्रसिद्ध टेक उद्यमी हैं. फोर्ब्स 2022 इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति ₹34,728.52 करोड़ है. वह इंफोसिस के फॉर्मर चेयरमैन हैं.
श्रीधर वेम्बु (54) जोहो कॉर्प के संस्थापक और सीईओ हैं. उनकी कुल संपत्ति 30,690.32 करोड़ रुपये है. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएच.डी. की है, और 2021 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
बायजू रवींद्रन (42) और दिव्या गोकुलनाथ (36) की कुल संपत्ति 29,075.04 करोड़ रुपये है. इस जोड़े ने 2011 में एडटेक कंपनी BYJU's की स्थापना की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -