Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कब लॉन्च होंगे Galaxy Ring, Galaxy Z Fold 6 और सैमसंग के बाकी डिवाइस? जानें डेट समेत खास डिटेल
इस वक्त स्पेन के शहर बार्सिलोना में दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट MWC 2024 चल रहा है. इस इवेंट में Samsung ने Galaxy AI फीचर्स वाला गैलेक्सी रिंग पेश किया जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में भी पेश किया था. अब सवाल है कि सैमसंग की यह खास गैलेक्सी रिंग कब लॉन्च होगी? आइए हम आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, सैमसंग सिर्फ गैलेक्सी रिंग ही नहीं बल्कि उसके साथ-साथ कई अन्य प्रॉडक्ट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सैमसंग अपने गैलेक्सी रिंग के साथ, Galaxy Z Fold6, Galaxy Z Flip6, Galaxy Buds3, Galaxy Watch7 Series को भी लॉन्च कर सकती है.
इनके अलावा सैमसंग अपनी एक नई सर्विस, Galaxy Tab S10 series और Galaxy XR हेडसेट को भी लॉन्च कर सकती है, जो Apple के Vision Pro Headset को टक्कर देगा. आपको बता दें कि एप्पल ने हाल ही में अमेरिकन मार्केट में विज़न प्रो हेडसेट को लॉन्च किया है, जिसकी सोशल मीडिया में काफी चर्चाएं भी की जा रही है.
गैलेक्सी एक्सआर हेडसेट को गूगल के साथ पार्टनरशिप करके बनाया जा सकता है. क्वॉलकॉम ने भी इस बात की पुष्टि की है कि आने वाले XR Headset में Snapdragon XR2 Plus Gen 2 मौजूद है. हालांकि, इसके बारे में फिलहाल और कोई जानकारी नहीं मिली है.
सैमसंग के इन सभी डिवाइस के लॉन्च की सटीक तारीख का ऐलान तो अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन सैमसंग के बारे में सभी ख़बरों की जानकारी देने वाले एक्स अकाउंट के जरिए जानकारी दी गई है कि सैमसंग जुलाई 2024 में अपने इन सभी प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कर सकता है. आपको बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल जुलाई में ही साल का दूसरा बड़ा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -