Samsung Galaxy S23 की कीमत में हुई बड़ी कटौती, जानिए बेस्ट डील की डिटेल
अगर आप सैमसंग के किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे तो अब आपके पास एक अच्छा मौका है. दरअसल, सैमसंग के इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy S23 5G है. इस फोन की कीमत में कंपनी ने करीब 28% की कटौती की है. आइए हम आपको इस फोन की नई कीमत के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSamsung Galaxy S23 5G की कीमत 89,999 रुपये थी, लेकिन इस वक्त अमेज़न पर यह फोन सिर्फ 64,999 रुपये में बेचा जा रहा है, और इस तरह से इस फोन की कीमत 25,000 रुपये कम हो गई है.
सैमसंग के इस फोन में कंपनी ने बहुत सारे अलग-अलग ऑफर्स और डिस्काउंट दिए हैं, जिनको मिलाकर इस फोन की कीमत 25,000 रुपये तक कम हो जाती है. इस फोन पर कई बैंक क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 9000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा यूज़र्स को नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है. इस तरह के कई ऑफर्स को मिलाकर यूज़र्स इस फोन को कम कीमत में खरीद सकत हैं.
सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.1 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz के डायनमिक रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन की स्क्रीन HDR10+, 1750 निट्स की पीक ब्राइटेस जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 के साथ आता है.
इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन का मेन बैक कैमरा 50MP के वाइड एंगल लेंस, दूसर कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 10MP के टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन ग्रीन, फैंटम ब्लैक, क्रीम, लावेंडर, और लाइम कलर के ऑप्शन में मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -