Samsung Galaxy S24 Series: इस ग्रोसरी ऐप पर भी हो रही फोन की बिक्री, सिर्फ 10 मिनट में घर पहुंचेगा डिवाइस
सैमसंग ने 17 जनवरी को आयोजित हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च किया था. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra मौजूद हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैमसंग के नई स्मार्टफोन सीरीज ने भारत समेत पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. भारत में इस फोन की प्री-बुकिंग 18 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है, और सिर्फ पहले 3 दिनों में 2.5 लाख से ज्यादा फोन की बुकिंग हो चुकी थी. अब इस फोन को लास्ट मिनट डिलीवरी ग्रोसरी ऐप ब्लिंकइट (Blinkit) पर भी उपलब्ध करा दिया गया है.
ब्लिंकइट के फाउंडर ब्लिंकइट अलबिंदर धिनद्सा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक पिक्चर शेयर की और लिखा कि सैमसंग गैलेक्सी ए24 सीरीज अब ब्लिंकइट पर भी उपलब्ध है. मैं और मेरी टीम दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बैंगलोर में इस सुविधा को मुहैया कराने के लिए काफी उत्साहित हूं.
सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन को ब्लिंकइट से एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए ऑर्डर करने पर यूजर्स को 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. आपको बता दें कि ऐसा ब्लिंकइट पर सैमसंग से पहले एप्पल iPhone 15 को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था.
Samsung Galaxy S24 5G की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है. Samsung Galaxy S24 Plus की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है, और Samsung Galaxy S24 Ultra की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है. ये सभी फोन Galaxy AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स के साथ आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -