अगले महीने ये 3 प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है सैमसंग, तस्वीरें आई सामने
सैमसंग अगले महीने Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन को कंपनी ने अमेजन पर टीज किया है. लीक्स की माने तो फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 1 या Exynos 2200 प्रोसेसर मिल सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा स्मार्टफोन में 50MP+12MP+8MP के तीन कैमरा और 4370mAh की बैटरी मिल सकती है. स्मार्टफोन को कंपनी 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है.
स्मार्टफोन के अलावा सैमसंग Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Buds FE लॉन्च कर सकती है. टिपस्टर Evan Blas ने अपकमिंग प्रोडक्ट्स की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों चलता है कि सैमसंग के ईयरबड्स के में वन-वे स्पीकर के साथ 2 बाहरी माइक्रोफोन और एक इंटरनल माइक होगा. कंपनी इससे नॉइज़ कैंसलेशन सपोर्ट भी देगी.
कहा जा रहा है कि सैमसंग भारत में 4 अक्टूबर को Samsung Galaxy S23 FE को लॉन्च कर सकती है. इसी दिन गूगल भी अपने नए पिक्सल सीरीज को लॉन्च करेगी. इसके अलावा एंड्रॉइड 14 को भी कंपनी सबके बीच रख सकती है.
ध्यान दें, सैमसंग के स्मार्टफोन और दूसरे प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी लीक्स आधारित है. स्पेक्स या लॉन्च डेट में बदलाव संभव है. हाल ही में वीवो और मोटोरोला ने अपने बजट 5G फोन भारत में लॉन्च किए हैं. आप Vivo T2 Pro 5G को 8/128GB और 8/256GB में खरीद सकते हैं. फोन की कीमत क्रमश: 23,999 रुपये और 24,999 रुपये है. इसी तरह मोटोरोला के MOTOROLA Edge 40 Neo को आप 8/128GB और 12/256GB में खरीद सकते हैं. फोन की कीमत 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -