Scam के वो 4 तरीके, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं स्कैमर्स, जाल में फंसे तो मिनटों में हो जाएंगे कंगाल!
सबसे पहले बात डिजिटल अरेस्ट की. ये एक प्रकार की साइबर ठगी है, जो अब बेहद आम हो चुकी है. इसमें स्कैमर्स सरकारी विभाग के अधिकारी होने का झूठा दावा करते हैं और फिर लोगों को डरा धमकाकर और नकली केस को खत्म करने के लिए पैसा ट्रांसफर करने का दवाब बनाया जाता है. इस केस में ज्यादातर लोग पैसे ट्रांसफर कर देते हैं, तो कुछ मामले ऐसे भी आए हैं, जब लोग पहले ही सतर्क हो गए. बता दें कि कोई भी विभाग न तो ऑनलाइन पैसे मांगता है और न ही वीडियो कॉल करके पूछताछ करता है. ऐसी स्थिति में तुरंत 1920 पर शिकायत कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस साल AI Voice Scam के कई मामले सामने आए हैं. इसे अंजाम देने के लिए आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले टूल का सहारा लिया जा रहा है. स्कैमर्स आपकी आवाज का सहारा लेकर आपके दोस्त या फिर परिवार को ठगने लगते हैं. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए जिस नंबर से कॉल आई है, उसे ब्लॉक कर दें. साथ ही रुपये ट्रांसफर करने से पहले पहचान पुख्ता करें.
इस साल Investment Scam के कई मामले सामने आ चुके हैं. स्कैमर्स ने फेक क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट और स्टॉक मार्केट से जुड़े प्रोजेक्ट और स्कीम का लालच देकर लोगों को खूब चूना लगाया है. सोशल मीडिया पर अगर आपको भी कोई स्कीम का लालच देता है तो सावधान हो जाएं और उसकी पूरी पड़ताल करें.
शादियों के सीजन में WhatsApp Wedding Card Scam के मामले तेज हुए हैं. समें स्कैमर्स शादी का डिजिटल कार्ड टारगेट व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भेजते हैं. जब शख्स कार्ड ओपन करता है, तो उसके डिवाइस में मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है, जिससे डिवाइस का पूरा कंट्रोल स्कैमर के पास चला जाता है. इस तरह की ठगी से बचने के लिए भूलकर भी अज्ञात नंबर से आए मैसेज में लिंक ओपन न करें और तुरंत इसे ब्लॉक करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -