Shopping Guide: नहीं चाहते अपना नुकसान तो इन बातों को जानकर ही खरीदना सेकंड हैंड मोबाइल फोन
सेकंड हैंड मोबाइल वैसे आजकल कम ही लोग खरीदना पसंद करते हैं. इसकी वजह मार्केट में उपलब्ध सस्ते स्मार्टफोन हैं. आज बाजार में 6,000 से लेकर 10,000 के बीच अच्छे कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं. हालांकि इसके बावजूद कई लोग सेकंड हैंड मोबाइल खरीदते हैं. विशेषकर प्रीमियम सेगमेंट के सेकंड हैंड फोन लेना लोग ज्यादा पसंद करते हैं क्योकि यहां सस्ते में बात बन जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम आपको इस लेख में कुछ टिप्स देने वाले हैं जिन्हें आपको सेकंड हैंड मोबाइल फोन लेते वक़्त ध्यान में रखना चाहिए. हार्डवेयर के अलावा हम आपको मोबाइल के कुछ इंटरनल चीजों को भी देखने के लिए टिप्स देंगे.
सबसे जरुरी है पुराने मोबाइल फोन का बिल और IMEI नंबर को चेक करना. यदि ये 2 चीज उपलब्ध है, तभी आप मोबाइल फोन को खरीदने के लिए आगे बढ़े. इसके बिना स्मार्टफोन खरीदना समझदारी नहीं है.
सेकंड हैंड फोन को लेने से पहले व्यक्ति से उसे बेचने के कारण पूछे. आपको कई बार कारण भी मोबाइल फोन को लेकर क्लैरिटी दे देता है कि आपको फोन लेना चाहिए या नहीं.
बिल और IMEI नंबर चेक करने के बाद फोन के हार्डवेयर को जांचे. स्क्रीन, कैमरा, बॉडी आदि सभी को ध्यान दे देखें. जब सब कुछ ओके लगे तो फिर स्मार्टफोन को चार्ज करके देखें.
पुराने फोन के इंटरनल कॉम्पोनेन्ट जैसे WiFi, कॉलिंग सेंसर, माइक्रोफोन, बटन, सेटिंग्स आदि सभी चीजों पर गौर करें. मोबाइल फोन की सिम ट्रे को भी देखें कि दोनों स्लॉट में सिम काम कर रही है या नहीं. इसके बाद कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि चीजों को देखें.
गूगल प्लेस्टोर से आप फोन में TestM Hardware ऐप को भी डाउनलोड कर फोन की कंडीशन जान सकते हैं. हमारी सलाह ये है कि अगर आप सेकंड हैंड मोबाइल फोन ले रहे हैं तो इसे अपने दोस्तों या ट्रस्टेड ब्रांड से ही खरीदे क्योकि इन स्थिति में आपके साथ धोखा नहीं होगा.
यदि आप एप्पल के प्रोडक्ट ले रहे हैं तो फोन की सेटिंग में जाकर स्मार्टफोन का नाम, IMEI नंबर आदि को बॉक्स के साथ क्रॉसचेक करें. आप एप्पल की वेबसाइट पर जाकर भी आईफोन के असली या नकली होने का पता लगा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -