WhatsApp पर भेजें पासवर्ड लगी हुई फोटो, तरीका ये है
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं. ये ऐप इतना यूजर फ्रेंडली है कि इसने आज ई-मेल के कामकाज को एकदम कम कर दिया है. यानी अब लोग ई-मेल के बजाय वॉट्सऐप पर चीजें भेजना पसंद करते हैं क्योंकि ये आसान और समय की बचत करता है. आज जानिए की आप वॉट्सऐप पर कैसे एक दूसरे को पासवर्ड लगी हुई फोटो भेज सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपासवर्ड लगी हुई फोटो भेजने के लिए वॉट्सऐप में कोई इनबिल्ट फीचर नहीं है. इसके लिए आपको एक ट्रिक आजमानी होगी. आपको गूगल प्ले स्टोर से img2pdf ऐप डाउनलोड करना होगा.
ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे खोलें और प्लस बटन में जाकर जिस भी फोटो को आप अपने दोस्त को पासवर्ड लगाकर भेजना चाहते हैं उसे पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट कर लें. पीडीएफ में कन्वर्ट करते वक्त पासवर्ड प्रोटेक्शन के बॉक्स को क्लिक करें और अपना पासवर्ड यहां दर्ज करें.
अब वॉट्सऐप में आए और इस पीडीएफ फाइल को अपने दोस्त को शेयर करें. ध्यान दें, आपका दोस्त इस फोटो या पीडीएफ फाइल को तभी खोल पाएगा जब आप उसे इसका पासवर्ड बताएंगे. विशेषकर ये ट्रिक ग्रुप में बेहद काम की है जब आप चाहते हैं की कुछ चुनिंदा लोग ही उस फोटो को देखें.
जरूरी नहीं है कि आप गूगल प्ले स्टोर से ये ऐप डाउनलोड करें. आप वेबसाइट के माध्यम से भी फोटो को पीडीएफ में बदलकर उसमें पासवर्ड लगा सकते हैं. ध्यान दें, वेबसाइट पर भरोसा करने के बाद ही अपनी कोई तस्वीर आदि इसमें अपलोड करें. हम किसी भी वेबसाइट आदि को रिकमेंड नहीं करते हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -