एक्सप्लोरर
Shopping Guide: अपने नए फोन में जरूर चेक करें ये 5 बातें, न देखने पर होगा नुकसान
अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं या किसी अपने के लिए भविष्य में नया फोन लेते हैं तो उसमें कुछ जरुरी चीजों को जरूर चेक करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दुकानदार आपको कैसा भी फोन पकड़ा सकता है

Smartphone
1/7

वैसे आजकल ज्यादातर लोग अपने लिए नए फोन को काफी रिसर्च करने के बाद खरीदते हैं. विशेषकर अगर स्मार्टफोन महंगा है तो तब और ज्यादा रिसर्च की जाती है. हालांकि इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो फोन के बारे में ज्याद कुछ जाने बिना उसे खरीद लेते हैं. जैसे अगर आपके घर में 35 से 50 वर्ष के बीच लोग फोन लेने जाते हैं तो वे इसमें ज्यादा चीजे नहीं देखते और दुकानदार के कहने पर फोन को ले लेते हैं.
2/7

हम आपको इस लेख में कुछ जरुरी बातें बता रहे हैं जिन्हें हर व्यक्ति को नए फोन में देखना चाहिए. वैसे ये बाते बड़ी कॉमन सी हैं लेकिन एक बड़ा इम्पैक्ट मोबाइल एक्सपीरियंस पर पहुंचाती हैं.
3/7

नया फोन लेते वक्त पहले ये तय करें कि आपकी जरूरत क्या है. जैसे आपको गेमिंग फोन चाहिए, फोटोग्राफी के लिए या सिर्फ सामान्य यूज के लिए. जरूरत पता होने से आप उसी रेंज का फोन देखेंगे.
4/7

अब ये चेक करें कि फोन आज के हिसाब से सारे लेटेस्ट फीचर ऑफर करता है या नहीं. जैसे 5G, फास्ट चार्जिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर आदि. इसके बाद स्क्रीन साइज और कैमरा पर ध्यान दें.
5/7

अमूमन आजकल हर एंड्रॉइड फोन में 2 कैमरा मिलते हैं. अगर आपको बेहतर फोटो लेने वाला फोन चाहिए तो आप अल्ट्रावाइड लेंस से लैस फोन भी ले सकते हैं. कैमरा के साथ-साथ फोन की स्टोरेज का भी ध्यान रखें. ऐसा न हो कि आप 108MP कैमरा से लैस फोन लें और इसकी स्टोरेज मात्र 64GB हो. इससे आपकी स्टोरेज जल्दी भरने लगेगी.
6/7

स्मार्टफोन का प्रोसेसर भी देखें की ये कैसा है. रैम पर भी आपकी नजर होनी चाहिए. अगर आपको हैवी कामकाज फोन पर करना है तो इसके लिए ज्यादा रैम वाला फोन अच्छा रहता है.
7/7

अगर आपको सिर्फ सामान्य यूज के लिए फोन चाहिए जैसे कि सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, ब्राउजिंग, ईमेल, हल्के गेमिंग आदि के लिए तो आपके लिए 4 या 6GB रैम वाला फोन बढ़िया है. मोबाइल फोन की बैटरी भी देखें कि ये कितने एमएएच की है. सामान्य यूज के लिए 5000 एमएएच की तक की बैटरी बहुत है.
Published at : 28 Nov 2023 09:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion