भारत में बनते हैं ये स्मार्टफोन्स, देश में इन जगहों पर हैं बड़ी कम्पनियों के प्लांट
सैमसंग दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर में से एक है. यह 2007 से भारत में स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है. कंपनी की नोएडा, उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जो बजट फ्रेंडली सहित कई डिवाइस का प्रोडक्शन करती है. हालांकि सैमसंग के मॉडल और हाई-एंड फ्लैगशिप फो चेन्नई और बैंगलोर में बनाए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरियलमी भी एक बजट स्मार्टफोन ब्रांड है, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में की जा रही है. यह भी एक चीनी कंपनी है. कंपनी भारत में तेजी से फेल रही है और हाल के वर्षों में देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाले स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक रही है.
दुनिया की सबसे प्रीमियम कंपनियों में से एक एपल ने भी भारत में अपने कुछ डिवाइस का निर्माण शुरू कर दिया है. कंपनी 2019 से भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है. एपल के लिए आईफोन असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन का तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में प्लांट है.
ओप्पो और वीवो सहित अन्य चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किए हैं. ओप्पो का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है, जबकि वीवो का भी उसी स्थान पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. दोनों कंपनियां बजट के साथ-साथ प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए भारत में कई स्मार्टफोन मॉडल बनाती हैं.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग में भारी निवेश कर रही है. कंपनी के देश में कई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनमें से एक श्री सिटी, आंध्र प्रदेश में और दूसरी श्रीपेरंबदूर, तमिलनाडु में है. Xiaomi 2018 से भारत में अपने अधिकांश स्मार्टफोन का निर्माण कर रहा है, जिससे कंपनी को इंपोर्ट पर निर्भरता कम करने और लागत में कटौती करने में मदद मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -