ये काम कर लिए तो इंटरनेट न होने पर भी बहुत काम आएगा फोन, जानिए अपने काम की कुछ टिप्स
जब आपके पास नेट कनेक्शन हो तो आप ऑफ़लाइन सुनने के लिए Spotify, Wynk Music या Apple Music जैसी स्ट्रीमिंग सेवा से म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं. कई म्यूजिक सर्विस आपको ऑफ़लाइन गाने या प्लेलिस्ट डाउनलोड करने की सहूलियत देती हैं. इसके अलावा, ऑफलाइन ऑडियो बुक भी आपको पसंद बन सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपको वेब सीरीज या मूवी का शौक है तो आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम या डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस से फिल्मों, सीरीज या टीवी शो डाउनलोड कर सकते हैं. आप डाउनलोड में अपना एक कलेक्शन बना सकते हैं. हालांकि आपको ये डाउनलोड नेट कनेक्शन होने पर करना होगा. इसके अलावा, ऑफलाइन ई-बुक्स भी आपकी पसंद बन सकती हैं.
अगर अभी आपके पास नेट कनेक्शन है और आपको पता है कि कुछ समय बाद शायद नहीं होगा तो ध्यान से इंटरनेट कवरेज एरिया छोड़ने से पहले अपनी ऐप्स अपडेट कर लें. खास तौर पर वे ऐप्स जिनके बारे में आपको लगता है कि आप कवरेज से बाहर रहने के दौरान उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. जो एप ऑफलाइन मोड का ऑप्शन देती हैं, उन्हें ऑफलाइन मोड पर स्विच कर लें.
अगर आप सफर में हैं तो आपको खुद भी पता नहीं चलेगा कि कब नेटवर्क इश्यू आ जायेगा. ऐसे में, ऑफ़लाइन जीपीएस ऐप का प्रयोग करें. HERE WeGo या Maps.me ऐप आपको इंटरनेट कनेक्शन के बिना मोड़-दर-मोड़ नेविगेशन पता करने की अनुमति देते हैं. इसके साथ ही, जब आप सिग्नल सीमा से बाहर हों तो गूगल मैप्स में एरिया का ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर लें.
GPS आपके फ़ोन की बैटरी अधिक तेज़ी से खत्म कर सकता है. ध्यान रहे कि आपका फ़ोन पूरी तरह से चार्ज हो या फिर अपने साथ एक पोर्टेबल बैटरी पैक ले जाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -