Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo के फ्लिप और फिल्डेबल फोन तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन्स
Vivo X Flip कंपनी का पहला Flip फोन है. इसकी कीमत लगभग 71,640 रुपये है. इसमें 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रेगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 4,400mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन चीन में लॉन्च हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppXiaomi 13 Ultra को 18 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट है. फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी, 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. Xiaomi 13 Ultra की शुरुआती कीमत 71,500 रुपये है.
ZTE Axon 40 लाइट फोन 6.6 इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, यूनिसेक T616 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 4,500mAh की बैटरी और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ZTE Axon 40 Lite स्मार्टफोन की कीमत MXN 3999 (लगभग 18,000 रुपये) है.
Samsung Galaxy A24 फोन 19 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट के लिए लिस्ट कर दिया गया. इस फोन में 6.5 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 8-कोर प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं.
Vivo X Fold 2 एक फोल्डेबल फोन है. इसमें 6.56 इंच की E6 AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले है. अनफोल्ड होने के बाद डिस्प्ले 8.03 इंच हो जाती है. इसके अलावा, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen2 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा, 4,800mAh बैटरी और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 1,07,458 रुपये है. यह चीन में लॉन्च हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -