Smartphones Under 15000: वनप्लस से लेकर सैमसंग तक, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही बड़ी छूट, देखें डील
आपके पास पहला ऑप्शन OnePlus Nord N20 SE है. इस फोन को अमेजन से खरीदने पर आपको बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है. 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में आने वाले इस फोन पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. यह फोन 36 फीसदी डिस्काउंट के साथ 12 हजार 780 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ ही यह फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOnePlus Nord N20 SE में एंड्रॉयड 12 के साथ OxygenOS 12.1 मिलता है. फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही बॉडी 2D स्लिम है. कैमरे की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का है. दूसरा लेंस 2MP का मैक्रो सेंसर है.
दूसरा ऑप्शन Samsung Galaxy M14 5G है, जो कि अमेजन पर 47 फीसदी छूट पर मिल रहा है. इस फोन को आप सिर्फ 9 हजार 990 रुपये में खरीद सकते हैं. लॉन्चिंग के वक्त इस फोन की कीमत 18 हजार 999 रुपये थी, जिसके बाद अब इस फोन को बड़े डिस्काउंट पर दिया जा रहा है.
सैमसंग के इस फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. Samsung Galaxy M14 5G में ग्राहकों को 2 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलता है.
अगला फोन Redmi 12 5G है. यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 31 फीसदी छूट के साथ 12 हजार 499 रुपये में मिल जायेगा. यह फोन मूनस्टोन सिल्वर कलर में आता है और 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.
Redmi 12 5G में स्नैपड्रैगन 4th जनरेशन 2 प्रोसेसर,5000 एमएएच की बैटरी और 8GB और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. आप चाहें तो रैम को 16GB और स्टोरेज को 1TB तक बड़ा सकते हैं. फोन में 6.79 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है
चौथा स्मार्टफोन LAVA O2 है, जो कि मैजेस्टिक पर्पल कलर में आता है. यह फोन अमेजन पर 20 फीसदी छूट के साथ 7 हजार 999 रुपये में मिल रहा है. लावा O2 में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, और पंच होल डिजाइन के साथ आता है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए UniSoC T616 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -