Spotify ने डेस्कटॉप यूजर्स को दिया ये नया फीचर, एक जगह मिलेगा सब कुछ
स्पोटिफाई ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप है जिसकी मदद से आप दुनियाभर के गाने एक जगह पर सुन सकते हैं. पिछले महीने कंपनी ने मोबाइल यूजर्स के लिए डीप एक्सपीरियंस नाम का फीचर ऐप पर एड किया था. अब डेस्कटॉप यूजर्स को भी कंपनी ने एक अपडेट दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडेस्कटॉप या वेब यूजर्स को अब स्पोटिफाई पर साइडबार में 'your library' का ऑप्शन मिलेगा जहां से वे अपने मनपसंद आर्टिस्ट, प्लेलिस्ट, एल्बम आदि कई चीजों को एक्सेस कर पाएंगे. इसके अलावा यूजर्स अपने सांग कलेक्शन को शॉर्टलिस्ट भी कर पाएंगे.
यूजर्स library व्यू को लिस्ट या ग्रिड व्यू में एक्सपैंड कर सकते हैं. लिस्ट व्यू में आपको गाने का लास्ट प्ले और प्लेलिस्ट में एडऑन की डेट दिखेगी जबकि ग्रिड व्यू में आपको बड़े आर्ट कवर दिखेंगे.
स्पोटिफाई दो तरह की सर्विस ऑफर करता है जिसमें से एक फ्री और दूसरी पेड है. पेड सर्विस स्पोटिफाई प्रीमियम के नाम से जानी जाती है. इसमें यूजर्स को एड फ्री म्यूजिक और 10 हजार गाने 5 अलग-अलग डिवाइसेस में ऑफलाइन सेव करने की सुविधा मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -