मोबाइल यूजर के लिए बड़े काम की बात, TRAI ने बदले सिम से जुड़े ये नियम, 1 जुलाई से होंगे लागू
ट्राई के नए नियम लागू करने के पीछे की वजह ऑनलाइन फ्रॉड को रोकना है. इससे आम मोबाइल यूजर्स को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTRAI के मुताबिक, जिन मोबाइल यूजर्स ने अपने सिम कार्ड को स्वैप (सिम कार्ड की अदला-बदली) किया है, वो अपने फोन नंबर को पोर्ट नहीं कर पाएंगे.
ट्राई का कहना है कि ये कदम फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के मद्देनजर उठाया गया है. इसका मकसद ये है कि फ्रॉड करने वाले लोग सिम स्वैपिंग कर तुरंत मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट न कर सकें.
आजकल सिम स्वैपिंग को लेकर लगातार फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इस फ्रॉड में लोग पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो आसानी से पा लेते हैं और मोबाइल खो जाने का बहाना बनाकर नया सिम कार्ड जारी करा लेते हैं.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आता है वो फ्रॉड करने वाले लोगों के पास पहुंच जाता है, जिससे वो लोग इसे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -